औरैया। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समन्वय / समीक्षा बैठक आयोजित की गईं।
यह भी देखें : नहीं रहे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी, 80 साल की उम्र में बेंगलुरु में हुआ निधन
जिसमे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जनपद के 17 नामित विद्यालयों के नोडल अधिकारियों, समस्त थानों पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर तथा कानपुर मंडल के यूनिसेफ प्रतिनिधि राजेश सैनी आदि ने प्रतिभाग किया। उक्त बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रम की प्रगति साझा की गई तथा संबंधित इकाइयों को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।