औरैया | सोमवार को अयाना थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने कस्बा सेंगनपुर में ताजियेदार इमाम अली, कमेटी के सदस्य इदरीश खान, भूरा खान, शरीफ खान, मुख्तार आलम समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान ताजियेदारों ने जूलूस के रूट, रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तारों व अन्य समस्याओं के वारे में जानकारी की। साथ ही शौहार्द के साथ जुलूस निकालने की अपील की। मौलाना सलीम ने बताया कि 28 जुलाई की रात को 11 ताजिया सेंगनपुर इमामबाड़ा से उठाया जाएगा। इसके बाद सुबह तीन बजे तक जुलूस निकाला जाएगा। 29 की शाम को सेंगनपुर में ही अकबरपुर के ताजिये का मिलन होगा। रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच में ताजिये को कर्बला में सैराब किया जाएगा।
यह भी देखें : नाबालिग को बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 माह बाद अपहृर्ता सकुशल बरामद
सोमवार को अयाना थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने कस्बा सेंगनपुर में ताजियेदार इमाम अली, कमेटी के सदस्य इदरीश खान, भूरा खान, शरीफ खान, मुख्तार आलम समेत अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान ताजियेदारों ने जूलूस के रूट, रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तारों व अन्य समस्याओं के वारे में जानकारी की। साथ ही शौहार्द के साथ जुलूस निकालने की अपील की। मौलाना सलीम ने बताया कि 28 जुलाई की रात को 11 ताजिया सेंगनपुर इमामबाड़ा से उठाया जाएगा। इसके बाद सुबह तीन बजे तक जुलूस निकाला जाएगा। 29 की शाम को सेंगनपुर में ही अकबरपुर के ताजिये का मिलन होगा। रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच में ताजिये को कर्बला में सैराब किया जाएगा।