सहार (औरैया )। थाना सहार में पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम सीओ अशोक कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी कालीचरण के नेतृत्व में थाना परिसर में आगामी मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। उप निरीक्षक शंभूदयाल व उपनिरीक्षक राम खिलावन,उप निरीक्षक जयपाल सिंह ने कहा कि बड़े ही सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर भाई चारे के साथ त्यौहार को मनायें।और यह दिशा निर्देश दिया गया। कि ताजियों में लोहे के पाइप व ताजिए 10 फुट से ज्यादा ना बड़े बनाये ताकि आए दिन हो रही बिजली की घटनाओं से बचा जाए और किसी को हानि न पहुंचे।
यह भी देखें : हरि की पौड़ी से जल लेकर किया देवकली स्थित बाबा महादेव का जलाभिषेक
वहीं क्षेत्रीय ताजिए दारो ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सहार थानाअध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि नवयुवकों को सख्त हिदायत दी गई है कि हुड़दंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएग शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनायें और कोई नई परंपरा चालू नहीं होनी चाहिए इस बैठक में प्रधान पुरवा रावत मो शाने आलम आरिफ़ खान प्रधान हिमाचल सिंह,मण्डल अध्यक्ष भाजपा अशोक कुमार दोहरे ,भजन लाल राजपूत ,याकूब खान,आदि लोग मौजूद रहे।