Home » जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत बूढ़ादाना को केरल एक्सपोजर विजिट का मिला पुरस्कार

जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत बूढ़ादाना को केरल एक्सपोजर विजिट का मिला पुरस्कार

by
जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत बूढ़ादाना को केरल एक्सपोजर विजिट का मिला पुरस्कार
  • पहले भी कई बार ग्राम पंचायत को मिल चुका पुरस्कार
  • उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित हो चुकी है ग्राम प्रधान

औरैया। ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत बूढ़ादाना अपने पंचायत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है ।इस ग्राम पंचायत के प्रधान मोहित सिंह सिकरवार लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं ग्रामीण और जनता में लोकप्रिय भी माने जाते हैं।अपनी ग्राम पंचायत में अच्छे कार्यों के लिए इन्हें पहले भी पुरस्कृत किया जा चुका है। हाल के ही समय में ग्राम पंचायत बूढ़ा दाना को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार भी मिल चुका है। जिसमें जिले के 5 ग्राम पंचायत को ही चुना गया था। सम्मान में ग्राम पंचायत को 4 लाख रूपए पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुए थे।

यह भी देखें : नाबालिग को बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 14 माह बाद अपहृर्ता सकुशल बरामद

उसके बाद ग्रामवासियों ने जश्न मनाया था एक बार फिर ग्राम प्रधान के सभी अच्छे कार्य के कारण ग्राम प्रधान मोहित सिंह सिकरवार को केरल एक्स्पोज़र विजिट के लिए चुना गया है । यह ग्राम प्रधान के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मोहित सिंह सिकरवार केवल जिला औरैया में एकमात्र ग्राम प्रधान है। प्रधान 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भ्रमण केरल की यात्रा पर है केरल में ही बेहतरीन काम कर रहे ग्राम पंचायत के प्रधान व अधिकारियों से वार्तालाप होगी ।जिससे ग्राम पंचायत को और अच्छा सुंदर बनाया जा सके। मोहित सिंह सिकरवार का कहना है कि मेरे द्वारा वह सभी प्रयास किए जाएंगे जिससे ग्राम पंचायत को बेहतर बनाया जा सके सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी जिससे सभी ग्राम पंचायत बेहतर बन सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News