Home » जिले में सावन के द्वितीय सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

जिले में सावन के द्वितीय सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

by
जिले में सावन के द्वितीय सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

सावन सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ की शिव उपासना

औरैया। सावन माह के द्वितीय सोमवार एवं सोमवती अमावस्या को लेकर स्नान ध्यान से निवृत्त होने के बाद जिले के शिवालयों पर सुबह से ही हर-हर महादेव बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु भक्तजनों का सैलाब पहुंचने लगा। श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर पहुंचकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के साथ पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान व फल आदि चढ़ाकर भगवान शिव की स्तुति की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से मिन्नतें मांगी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। शहर के महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत मंदिर परिसर में लगे मेले का लुफ्त उठाया एवं खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों से भी शिवालयों पर अनुष्ठान व पूजा-अर्चना आदि किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

यह भी देखें : सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, तलाश अभियान जारी

सावन माह के द्वितीय सोमवार एवं सोमवती अमावस्या के अवसर पर दुर्गम बीहड में स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगणों का हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों के साथ पहुंचना प्रारंभ हो गया। शिव भक्तों ने महाकालेश्वर पर फल, फूल, मिष्ठान के अलावा बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाते हुए जलाभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने अवढ़रदानी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए मत्था टेका एवं मन्नते मांगी। यह सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान देवकली मंदिर परिसर में लगे मेले का भी महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं बच्चों ने लुफ्त उठाया एवं खरीदारी की। महिलाओं ने श्रंगार एवं साज-सज्जा का सामान व पुरुषों ने आवश्यक गृहस्थी का सामान तथा बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे। मेला में भांति- भांति की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

यह भी देखें : सैनिक को भेजे जो रण में, उस मां का अभिमान तिरंगा का गीत सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत स्काउट और गाइड उ०प्र० के जिला मुख्यायुक्त / जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व जिला संगठन आयुक्त प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में जनपद के रोवर्स रेंजर्स, स्काउट्स – गाइड्स व गाइडर – अनुपमा शर्मा ने सावन के द्वितीय सोमवार को देवकली मंदिर, औरैया पर भीड़ नियंत्रण, अन्य सहयोग हेतु सेवाकार्य में सहयोग किया || सेवाकार्य के बीच में नायब तहसीलदार पवन श्रीवास्तव, राजेश यादव तिलक महाविद्यालय औरैया ने अवलोकन किया । यह सेवाकार्य विगत वर्षो की भांति सावन के प्रत्येक सोमवार को होगा ।। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार रणवीर सिंह के प्रयास से ड्यूटी कर रहे स्काउट गाइड के सभी सदस्यों को स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई । सेवाकार्य में रोवर अभिषेक द्विवेदी, अनुष्का पोरवाल, शानू अवस्थी आशुतोष तिवारी इत्यादि ने सहयोग किया । इसी तरह से जिले के विभिन्न कस्बों दिबियापुर, सहायल, सहार, कंचौसी, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, रुरुगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूँद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी पूजा अर्चना की गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News