औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद औरैया के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र के नेतृत्व में शनिवार को डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षको की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मांग की गई है कि माध्यमिक (संलग्न प्राइमरी | संस्कृत कालेज का वेतन भुगतान प्रत्येक दशा में माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित कराने, एनपीएस के रूप में एकत्र हुआ धन बिगत बर्ष से खातों में नहीं पहुँचा है |
यह भी देखें : इटावा सांसद को विकास कुंज के मुहल्लेवासियों ने नाला किनारे वाला रोड बनवाने के लिए दिया मांग पत्र
अविलम्ब भुगतान सुनिश्चित कराया जाय,वर्ष 2020 के लंबित मूल्यांकन पारिश्रमिक सहित समस्त लंबित मूल्यॉकन / कक्ष निरीक्षक का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये,चयन ,प्रोन्नति प्रकरणों पर समय अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं ,आयकर के सापेक्ष form-16 कार्यालय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये, डी ए करियर का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये ,अवकाश के समय पर की गई सेवा के सापेस प्रतिकर अर्जित अवकाश प्रदान किये जाने सम्बन्धी आदेश निर्गत किया जाने की प्रमुख मांगे है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि
उक्त समस्त समस्यायें शिक्षक हितों से सम्बन्धित हैं ।मांगों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्य करने की जल्द कार्यवाही की जाय।