फफूंद । नगर के मोहल्ला मोतीपुर में स्थित खेतों पर जुताई करा रहे एक युवक का पैर फिसलकर रोटा वेटर में जाकर फस गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को रोटावेटर में दबा देख ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। आस पास के ग्रामीणों के देखने पर उन्होंने उसको कड़ी मसक्कत के बाद रोटा वेटर से निकाला और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस अपनी सरकारी जीप से घायल को अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गई। नगर के मोहल्ला मोतीपुर निवासी सुरेश कुशवाह का 27 वर्षीय पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ छोटे खेती वाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की दोपहर को वह खेत को जुतवाने के लिए गया था ।
यह भी देखें : इटावा सांसद ने अधिकारियो के साथ जनचौपाल के माध्यम से जनता की जनसमस्याओं को सुना, निराकरण के दिए निर्देश
खेत जुतवाते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर से क गिर गया जिससे वह रोटा वेटर में फस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को रोटावेटर में फंसा देख ट्रेक्टर चालक मुनीरे ट्रेक्टर छोड़ कर मौके से भाग गया। आस पास मौजूद ग्रामीणों के देखने पर वह लोग भाग कर ट्रेक्टर के पास पहुंचे और पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से रोटा वेटर को उचका कर उसमें फसे सत्य प्रकाश को निकाला । घायला अवस्था मे पुलिस सरकारी जीप से उसे अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही परिजनों का रो रो कर बुराहाल था।मृतक के पाँच माह की एक बच्ची है।घटना के बाद मौके पर कई थानों का भारी पुलिस फोर्स पहुँच गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ अजीतमल ने घटना स्थल की जाँच की ।