परीक्षा पास करने पर पाएं 1.5 लाख से 2.50 लाख की छात्रवृत्ति
औरैया। देश भर में लाखों की संख्या में ऐसे छात्र हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना तो चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। ऐसे में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), गैर-अधिसूचित घुमंतू और अर्ध-घुमंतू (डीएनटी) एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के छात्रों की अच्छी पढ़ाई के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने पर छात्र को केंद्र सरकार द्वारा 9वीं से 10वीं तक प्रति वर्ष 75000 रुपये एवं 11 से 12वीं तक 1 लाख 25 हजार रुपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है।
यह भी देखें : महिलाओं के हित में प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई
हालांकि इस योजना का लाभ वही छात्र उठा सकते हैं जिनके माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि बीते साल में हमारे विद्यालय के दो छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया था परन्तु तब मंत्रालय द्वारा नामित जनपद के केवल 27 विद्यालयों में विवेकानन्द इण्टर कालेज का नाम सम्मिलित नहीं था फिर भी छात्रवृत्ति दिलवाए जाने हेतु तमाम पत्राचार किया गया। परंतु इस साल अपने जनपद के कक्षा 9 के लिए 186 विद्यालय जबकि कक्षा 11 के लिए 118 विद्यालय नामित हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक होंगे तथा 29 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। फार्म भरते समय आवेदक के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र, कक्षा 8 या 10 की मार्कशीट, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज़ फोटो होना आवश्यक है।