Home » इटावा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा

इटावा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा

by
इटावा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा
इटावा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मेें चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इटावा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी के मोबाइल व अवैध शस्त्र सहित किया गया गिरफ्तार है।

यह भी देखें… इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

जनपद में लाॅकडाउन के अनुपालन हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री चैराहे पर चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात बदमाश प्रवृति के लोग एक ऑटो में बैठकर भरथना चैराहे की ओर से आ रहे है जिनके पास अवैध शस्त्र भी होने की संभावना है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा राजकीय पुस्तकालय के पास सघन चेकिंग की गई।

यह भी देखें… टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

इसी दौरान रेलवे पुल से उतरते हुए एक ऑटो आया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिनकी तलाशी में अवैध तमंचा व चाकू तथा अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन भी बरामद हुए। बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रात्रि में हाईवे किनारे ढाबों पर खड़े ट्रक आदि वाहनों से मोबाइल चोरी किया करते हैं तथा फिर उन्हे उचित दाम मिलने पर बेच देते हैं।

यह भी देखें… MI PORTABLE ELECTRIC AIR COMPRESSOR भारत में हुआ लॉन्च, कहीं पर टायर में भर सकते हैं हवा

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल व उनके द्वारा किए गए अपराध के संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेजा गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News