Home » कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया, कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास जारी

कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया, कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास जारी

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • 24 घंटे में 2250 कोरोना के नए मामले आये सामने
  • प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18256 हुई
  • अबतक 1146 लोगों की हो चुकी है मौत

लखनऊ: प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया से बात करते हुए बताया मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन के लोगों को लेकर हर जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आज रात तक स्थापित किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया जाए, जो भी समस्या अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में हैं अधिकारी स्वयं जाकर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अनिल कुमार अवस्थी ने कहा शनिवार को प्रतिबंध के बीच प्रदेश में रोडवेज की बसों ने 5,15,000 यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदी पेरोल पर छोड़े गए हैं। अब तक धारा 188 के अंतर्गत 1,15,861 FIR दर्ज की गई हैं, कल 6087 FIR दर्ज की गई। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस रखा है।

यह भी देखें…चीनी सेना ने की पैंतरेबाजी ,सहमति के बाद फिर आगे बढ़ी

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमीत प्रसाद मोहन ने बताया उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है। तो वहीं अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 1146 लोगों की मौत हुई है। अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।

यह भी देखें…इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

आगे बताते हुए उन्होंने कहा कल 5-5 सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई। तो वहीं कल प्रदेश में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। आप सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें।

यह भी देखें…मंदिर के शिलान्यास को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News