Home » औरैया में नदी में डूबने से युवक की मौत

औरैया में नदी में डूबने से युवक की मौत

by
औरैया में नदी में डूबने से युवक की मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में ननिहाल आये युवक की मंगलवार को नदी में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवक के नदी के पानी में डूबने की जानकारी होने पर परिजन व रिश्तेदार उसे नदी से निकालकर सीएचसी बिधूना ले आये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों युवक का बिना पोस्टमार्टम कराये शव घर वापस ले गये।

यह भी देखें : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मारपीट से मौत होने का आरोप

जानकारी के अनुसार मैनपुरी शहर के गोला बाजार निवासी विक्रम सिंह (22) की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रठगांव में ननिहाल थी। नाना मूलचन्द्र का सोमवार को निधन हो जाने के कारण विक्रम परिजनों के साथ रठगांव आया था। विक्रम मंगलवार को दिन में लगभग तीन बजे रिश्तेदारी के एक युवक के साथ रठगांव के समीप से निकली अरिन्द नदी में नहाने गया था। नहाते समय विक्रम अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

यह भी देखें : देशी शराब ठेके व एक मकान से अज्ञात चोरों ने की चोरी ,फैली सनसनी

विक्रम को पानी डूबता देख साथी युवक वहां से भाग गया। जब विक्रम काफी देकर तक घर न पहुंचा तो उसका भाई लक्ष्मण व मौसी बेटा शिवम खोजबीन करते हुये गांव के बहार नदी के किनारे पहंचे। जहां पर विक्रम की चप्पल आदि पड़े होने पर लक्ष्मण व शिवम ने नदी के पानी में घुसकर तलाश की। तो उन्हें विक्रम नदी के पानी में डूबा मिला। दोनों भाईयों ने मिलकर विक्रम को नदी से बाहर निकाला जिसके बाद उसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर पहुचे। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News