Home » इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

by
इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए
इटावा में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव सामने आए
  • जनपद में एक साथ 38 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने
  • 1 दिन पहले शनिवार को मिले थे 27 मरीज,
  • अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 487

इटावा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। यहां शनिवार को सुबह 18 और शाम को 9 कुल 27 मरीजों के मिलने के बाद अगले दिन रविवार सुबह रिकार्ड 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासनिक अमले से लेकर स्वास्थ्य महकमा और जन सामान्य के बीच हड़कंप मच गया। सभी पॉजिटिव आई मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी देखें… इटावा में 27 , औरैया में 6 नए पॉजिटिव सामने आए

मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि रविवार को बढ़पुरा के उदी में 6, गिरधारीपुरा भरथना में 4, इटावा शहर के मोहल्ला कटरा शमशेर खान में तीन, विजय नगर में दो, फ्रेंड्स कॉलोनी में दो, सब्जी मंडी हनुमान गली भरथना में तीन, जसवंत नगर क्षेत्र के कोठी कैस्त में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा शाह कमर कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, फर्रुखाबाद फाटक इटावा, डीपीएस इटावा, जगसौरा इटावा, जसवंतनगर, भरथना, लालपुरा, शहर के मोहल्ला पक्का बाग,पथवरिया, पुरबिया टोला, अशोकनगर चौहान कॉलोनी, नियर ओल्ड बस अड्डा इटावा, अड्डा सियाराम भरथना, जवाहर रोड भरथना, आरटीसी पुलिस लाइन में भी एक एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है।

यह भी देखें… टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

उन्होंने बताया कि जनपद में चार दर्जन से अधिक इलाकों को हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। सभी इलाको को नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रोजाना सैनिटाइज्ड करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी सील इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए छूट दी गई है। कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए कोविड कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। जिसके द्वारा जनपद में 24 घण्टे नजर रखी जा रही है।

यह भी देखें… प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1986 नए मामले मिले, अबतक 1108 लोगों की हो चुकी है मौत

एक और पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत

इलाज के दौरान 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की शनिवार शाम लगभग 7.30 बजे मृत्यु हो गई ।जिले में अब तक कुल 20 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी देखें… कोरोना पर सरकार की पैनी नजर, घर-घर हो रही मेडिकल स्क्रीनिंग

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News