Home » राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो ने प्रमुख मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो ने प्रमुख मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , दिया ज्ञापन

by
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो ने प्रमुख मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , दिया ज्ञापन

ककोर।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा महानिदेशक को प्रेषित ज्ञापन जिला उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव को सौंपा गया।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला की अगुवाई में जिला संरक्षक श्रीओम जी, जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद ओमर,जिला उपाध्यक्ष कुमार मंगलम,जिला संघर्ष समिति पदाधिकारी आशुतोष शुक्ला,शिवेंद्र सिंह,हरि नारायण सिंह,धर्म सिंह तोमर व प्रीती त्रिपाठी, रश्मि पाठक ,ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल जितेंद्र शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सहार गौरव सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया शशांक पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष एरवा कटरा उपेंद्र व ब्लॉक मंत्री महेश दोहरे व एक सैकड़ा शिक्षकों ने शिक्षक समस्याओं पर ज्ञापन दिया। अवगत हो कि प्रदेश नेतृत्व के अभियान पर सम्पूर्ण प्रदेश में सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।

यह भी देखें : योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा पुरानी पेंशन, केंद्र के समान पेंशन मेमोरेंडम जारी करने, राज्यकर्मियों की भांति कैशलेस हेल्थ पॉलिसी , विडियोकॉल के माध्यम से निरीक्षण पर रोक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति, पदोन्नति, पदोन्नति पर 17140/18150 का वेतनमान, अंतःजनपदीय जिला स्थानांतरण, अंतर जनपदीय स्थानांतरण, उपार्जित अवकाश, हाफ डे लीव अवकाश, सामूहिक बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा कवर,उच्च प्राथमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षक नियुक्ति, शिक्षा मित्रों के वेतनमान में वृद्धि, अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि,रसोइयों को 11 माह का वेतन, विद्यालय में चौकीदार की नियुक्ति, शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में मताधिकार की मांगों को लेकर सम्पूर्ण प्रदेश में धरना दिया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री विवेक दुबे,बिधूना ब्लॉक संयोजक सुशांत त्रिपाठी,नित्यानन्द शुक्ला,अमोल,सतेंद्र सिंह,रामश्याम त्रिपाठी, आशीष शुक्ला,देवांशु ,नरेंद्र,सुभाष चन्द्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News