औरैया। प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस में विभिन्न जिलों के जिला अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें औरैया के जिलाधिकारी का भी ट्रांसफर हुआ है। अब नेहा प्रकाश को जिले की कमान मिली है। जानकारी हो कि कार्यों में अनियमितता और पद का दुरुपयोग मामले में जिलाधिकारी रहे सुनील कुमार वर्मा को शासन ने तत्काल निलंबित करते हुए चार अप्रैल 2022 को अपर महानिदेशक स्टांप प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को औरैया जनपद का जिलाधिकारी बनाया था। जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव अपनी धर्मिक छवि और प्रशासनिक निपुणता के चलते काफी चर्चित भी रहे। परंतु हाल ही में डिप्टी सीएम के दौरे के बाद उनका तबादला कर कर दिया गया। उन्हें प्रतापगढ़ की कमान दी गई है, वहीं श्रावस्ती की डीएम नेहा प्रकाश को औरैया का नया डीएम बनाया गया है।
जिलाधिकारी का हुआ तबादला, नेहा प्रकाश होंगी अब औरैया की नई डीएम
483
previous post