Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में संक्रमित महिला की मौत ,पांच और मरीज मिले

इटावा में संक्रमित महिला की मौत ,पांच और मरीज मिले

by
इटावा में संक्रमित महिला की मौत
इटावा में संक्रमित महिला की मौत
  • कुल पॉजिटिव मिले मरीजों का आंकड़ा हुआ 419
  • अब तक 306 संक्रमित हो चुके ठीक, 19 की हुई मौत

इटावा। जिले में गुरुवार को पांच और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ अब तक संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा 419 पर पहुंच गया है। कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही एक संक्रमित महिला की गुरुवार दोपहर सैफई अस्पताल में मौत हो गई, इसी के साथ संक्रमितों की मौत के मामले 19 हो गए।

यह भी देखें…  औरैया में दिल्ली से बिहार जा रही बस ट्राला से टकराई पांच घायल

गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में चकरनगर क्षेत्र के रजपुरा में तीन कोरोनावायरस क्योर मिले हैं जबकि शहर के विजय नगर व आगरा रोड स्थित बीपीएच स्कूल के पास एक नया मरीज सामने आया है। सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार अब तक कुल संक्रमित मिले 419 मरीजों में से 306 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 94 एक्टिव मरीज हैं। सैफई हॉस्पिटल में उपचार करा रही 65 वर्षीय जसवंत नगर क्षेत्र के लुधपुरा गांव की महिला की मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमित होने के साथ क्रॉनिक लिवर डिजीज वह अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। इस महिला की मौत के साथ जिले में अब तक 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी देखें…  राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुँचे

7 हॉट स्पॉट समाप्त हुए

उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई नया पॉजिटिव ना आने के कारण और पूर्व में पांचवा व्यक्तियों के नेगेटिव आने के कारण सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सात हॉटस्पॉट समाप्त कर दिए गए हैं। कोतवाली इटावा के अंतर्गत अकालगंज, हर्ष नगर औरंगाबाद व थाना सिविल लाइन के अंतर्गत पुलिस लाइन तथा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत आजाद नगर एवं 28 वीं बटालियन पीएसी व शांति कॉलोनी से हॉटस्पॉट के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

यह भी देखें…  एसपी सुनीति ने हॉटस्पॉट्स का किया निरीक्षण

औरैया में अब एक्टिव केस 22

एक दिन में रिकार्ड 514 सैम्पल लिए गए

औरैया जिले में कोरोना महामारी पर रोक लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग तत्परता से लगा हुआ है। स्वास्थ विभाग द्वारा गुरुवार को रिकॉर्ड 514 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं इन्ही निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग को बढ़ाया जा रहा है। ज्यादा सैंपल लेने से कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या पता लगाने में आसानी होगी। और हम उसी के अनुसार रणनीति बनाकर कोरोना पर लगाम लगा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वायरस की घातकता बुजुर्गों, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के बच्चों, सांस, एलर्जी, कैंसर, हृदयरोग, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर कई गुना बढ़ जाती है। लिहाजा ऐसे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने अथवा सेनेटाइज करने की अपील की है।

यह भी देखें…  ट्रैक्टर की चपेट में आए किशोर की मौत

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 10234
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव परिणाम – 8623
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1448
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -133
अब तक ठीक हुये मरीज – 109
गुरुवार को पाजिटिव पाये गये मरीज – एक
गुरुवार को ठीक हुए मरीज – शून्य
गुरुवार को लिये गये सैम्पल – 514
एक्टिव केसो की संख्या – 22

यह भी देखें…  इटावा में चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित तीन चोरों को दबोचा

You may also like

Leave a Comment