Home » पूर्व विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचा परिवार

पूर्व विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचा परिवार

by
पूर्व विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचा परिवार

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भीखेपुर में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार पूर्व विधायक का लड़का नशे की हालत में चला रहा था। कार विद्युत पोल को तोड़ती हुई एक गुमटी से टकराकर पलट गयी। जिससे कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। घायलों को अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। भीखेपुर निवासी पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का पुत्र शराब के नशे में टाटा सफारी लेकर भीखेपुर से मुरादगंज की ओर जा रहा था।

यह भी देखें : फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए जनप्रतिनिधियो के साथ केंद्रीय मंत्री से मिलकर रुकवाने का पूरा प्रयास _ राघव मिश्रा

तेज रफ्तार होने के चलते पूठा रोड के सामने अनियंत्रित होकर गुमटी पर जाकर पलट गई, जिसमें लगभग 5 वर्ष का बच्चा भी साथ था। गुमटी पर भी लोग बैठे थे, मगर गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में टाटा सफारी कार बिजली के खंभे को तोड़ती हुई गुमटी के बगल में मंदिर के समीप जा पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार चालक व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। हादसे में पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम का पुत्र कार चालक व छोटे बच्चे तथा एक वृद्ध महिला मामूली रूप से जख्मी हो गये। जिनको एंबुलेंस की मदद से अजीतमल सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News