Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया अयाना कस्बा स्थित पुराना थाना परिसर पर कथा के शुभारंभ से पहले धूम-धाम से निकाली कलश यात्रा

अयाना कस्बा स्थित पुराना थाना परिसर पर कथा के शुभारंभ से पहले धूम-धाम से निकाली कलश यात्रा

by Tejas Khabar
अयाना कस्बा स्थित पुराना थाना परिसर पर कथा के शुभारंभ से पहले धूम-धाम से निकाली कलश यात्रा

औरैया | अयाना कस्बा स्थित पुराना थाना परिसर पर कथा के शुभारंभ से पहले धूम-धाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालू पीत वस्त्र पहन कर शामिल हुए। परीक्षित रामप्रकाश प्रजापति सिर पर भागवत पोथी, गिरजावती व अन्य महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुई। कथा पंडाल से शुरू हुई यात्रा बाजार स्थित प्राचीन कुएं पर पहुंची। जहां कलशों में जल भरा गया।

यह भी देखें : खाद्य आयुक्त का एक दिवसीय औरैया दौरा, गेंहू क्रय केंद्र समेत किया अन्य जगह का निरीक्षण

इसके बाद यात्रा राम जानकी मंदिर, काली माता मंदिर व बड़ी माता म‌ंदिर के होकर वापस कथा पंडाल में पहुंच कर संपूर्ण हुई। इस दौरान युवा डीजे व बज रहे धार्मिक संगीतों पर थिरकते नजर आए। वहीं समाज सेवियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा पूर्ण होने के बाद आचार्य रामचंद्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित व वेदी पूजन कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा के दौरान किशन चंद्र प्रजापति, सत्य नारायण दुबे, विवेक त्रिपाठी, आलोक सेंगर, विवेक माथुर, प्रमोद प्रजापति, कृपेंद्र सेंगर आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment