Home » ड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

ड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

by
ड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच के बाद आज अपने ही महकमे के 06 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान 11मई एवं मतगणना 13 मई को प्रस्तावित है। नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय बिना कारण बताए और बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में जिन 6 आरक्षियों को निलम्बित किया गया है।

यह भी देखें : शिक्षक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

निलंबितों में थाना पवई से 02, मुबारकपुर से 01, रौनापार से 01, मेंहनगर से 01 व थाना सरायमीर के 01 हैं। इसमें पवई के आरक्षी सुनील कुमार निर्मल, अभिषेक कुमार पांडे मुबारकपुर थाने के आरक्षी विशाल मल्ल, रौनापार थाने के आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह ,मेहनगर थाने के आरक्षी सूर्यकांत यादव ,सरायमीर थाने के आरक्षी दिनेश कुमार निलम्बित किये गये ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News