Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सीबीएसई ने मेधावियों पर की अंको की बौछार

सीबीएसई ने मेधावियों पर की अंको की बौछार

by
सेंट जोसेफ स्कूल की मेधावी छात्रा वंशिका गुप्ता अपनी मां के साथ
सेंट जोसेफ स्कूल की मेधावी छात्रा वंशिका गुप्ता अपनी मां के साथ

10 वीं क्लास का रिजल्ट जारी 90 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वालों की तादाद बढ़ी

औरैया। बुधवार को सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट जारी किया तो मेधावी चहक उठे। मेधावियों पर जमकर अंको की बारिश हुई। इसके चलते 90 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वालों की तादाद काफी बढ़ गई। गेल गांव दिबियापुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 34 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। डीएवी की छात्रा पवनी गुप्ता व एनटीपीसी स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हर्षित बाबू ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।

गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के ही छात्र के शैलेश ने 97.8, ओरिन पाओ ने 97.4, कुशाग्र ने 97.2 फीसदी, शुभांगी राजपूत व प्रनव शर्मा ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किए। वेदांत गुप्ता ने 96.8% पुलकित मित्तल व प्रांजल अग्रवाल ने 96.4, श्रेया, आर्यन सिंह, आकाश तिवारी ने 96.2 फ़ीसदी अंक अर्जित किए। इसके अलावा विवांसू दास ने 96 फ़ीसदी, तन्वी कृष्णा खंडालकर ने95.8, दक्ष सिंह देशलान ने 95.6 ,अजितेश मिश्रा ने 95.6, वर्तिका पंत ने 95.4, रजत पोरवाल, अनिरुद्ध सिंह, सूर्यांश तिवारी ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए। डीएवी के प्रियांश गोयल ने 94.6 मोहम्मद अलमाज अख्तर ने 94.4 हर्षिता चौधरी ने 93.8 तनिष्क सिंह चौहान ने 93.6 शिवांश गुप्ता ने 93.6 आरुषि यादव ने 93.2 अर्पित यादव ने 93 फीसदी अंक प्राप्त किए। निशा, अक्षित हलसा, देवान्ह उपाध्याय, शनवी मौर्या ,वरद राज गर्ग, हर्षित त्रिवेदी, वैदेही प्रदीप कुमार ने भी 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। डीएवी के प्रिंसिपल अशोक कुमार शर्मा ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी।

गेल डीएवी पब्लिक स्कूल
गेल डीएवी पब्लिक स्कूल

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी के छात्र हर्षित बाबू ने 98.2 ,सुमनिमा त्रिपाठी ने 96.8 ,दीपन अधिकारी ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किए। मंजुल यादव ने 95.8, राज ऋषि दीक्षित ने 95.6, सेजल मिश्रा ने 95.6, रजत पोरवाल ने 95.4 श्रेया गर्ग ने 95.4 ,वंशिका गुप्ता ने 95.2, कौशिकी द्विवेदी ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल


एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय के कुल 41 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी यह सभी विद्यार्थी सफल रहे। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने 95 फीसदी, जबकि अमन कुमार ने 92.2 व अभिता अवस्थी ने 90.8 फीसद अंक प्राप्त किए।

You may also like

Leave a Comment