कंटेनर में बैठी सवारियों में से एक युवक का सिर धड़ से हुआ अलग, मौत
अजीतमल : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर, बाबरपुर कस्बे के पास, सड़क दुर्घटना में एक युवक का सिर कटकर धड़ से अलग जा गिरा। वह कंटेनर (ट्रक) में बतौर सवारी बैठकर अपने घर जा रहा था। घटना के बाद कंटेनर चालक भाग गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर, युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों सहित सोशल मीडिया का सहारा लिया है। हरियाणा से पार्सल लोड कर एक कंटेनर कानपुर की ओर जा रहा था। हरियाणा के विनोला कस्बे से औरैया क्षेत्र के चिरुहुली निवासी गोरेलाल, अपनी पत्नी राधा देवी के साथ अपने घर आने के लिए बैठ गया। कुछ आगे चलकर कंटेनर चालक ने छै सवारियों को और बैठा लिया।
यह भी देखें : कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपा: योगी
जिसमे से पांच लोग इटावा में उतर गए। अजीतमल क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे के पास नींद की झपकी में चालक, नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कंटेनर हाइवे किनारे रखी टायर पंचर की गुमटी को तोड़ता हुआ, निर्माणाधीन दुकान की दीवाल के पास खड्ड में जा पहुंचा। घटना में कंडेक्टर साइड में बैठे युवक का सिर धड़ से कटकर दूर जा गिरा। चर्चा के अनुसार युवक, खिड़की से बाहर सिर निकाले था। पास में ही स्थित एक होटल/ढाबे पर बैठे लोग दौड़ पड़े। कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कंटेनर की केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
यह भी देखें : गेहूं काटते किसान की बिगड़ी हालत सीएचसी में हुई मौत
टोल प्लाजा से पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने हाइवे क्रेन व जे सी बी की मदद से कंटेनर निकलवाया। दूर पड़े सिर और कटे धड़ को देखकर मदद करने में जुटे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हाइवे एंबुलेंस से युवक को सी एच सी अजीतमल भेजा। जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। युवक की पैंट की जेब से एक फोटो पुलिस ने बरामद किया है। वहीं कंटेनर में बैठकर आ रहे गोरेलाल व उसकी पत्नी राधा ने बताया कि चालक व घटना में मृत हुए युवक ने , इटावा निकलते ही शराब पीनी शुरू कर दी थी। मना करने पर भी नहीं माना। केबिन में बीच में बैठे होने से उनकी जान बच गई। वरना पता नहीं क्या होता। घटना में मृत हुआ युवक बीच रास्ते में, जालौन जाने की बात कह रहा था।
यह भी देखें : अग्निशमन सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्र ने बताया कि कंटेनर को कब्जे लेकर कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया है। चालक भाग गया है। घटना में मृत हुए युवक की जेब से एक फोटो मिला है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों सहित सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है।