Home » भदोही में विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले पर मुकदमा

भदोही में विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले पर मुकदमा

by
भदोही में विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले पर मुकदमा

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के मनबढ़ युवक को क्षेत्रीय विधायक को मोबाइल फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के विरुद्ध एसी/एसटी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि औराई विधानसभा के वर्तमान विधायक दीनानाथ भास्कर को औराई कोतवाली क्षेत्र के महदेपुर कैयरमऊ गांव निवासी एक युवक नें फोन कर गाली गलौज दिया था।

यह भी देखें : यूपी में 4 मई व 11 मई को निकाय चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे

फोन पर उसने विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने युवक पर लगे एससी/एसटी के मुकदमे की पैरवी की थी। फोन पर ही बात इतनी बढ़ गई कि वह मोबाइल पर ही विधायक को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगा। अपशब्दों और गाली गलौज का विडियो वायरल हो गया। इस पर विधायक ने औराई कोतवाली में तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस ने एसी/ एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News