Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बाबा परमहंस की भक्ति में डूबा आया दिबियापुर

बाबा परमहंस की भक्ति में डूबा आया दिबियापुर

by Tejas Khabar
बाबा परमहंस की भक्ति में डूबा आया दिबियापुर
  • पालकी यात्रा में जगह जगह बरसाए गए पुष्प
  • यात्रा में शामिल जीवंत झांकियों ने बढ़ाया आकर्षण

औरैया। रविवार को औद्योगिक नगर दिबियापुर आस्था का बड़ा केंद्र बाबा परमहंस की भक्ति में डूबा नजर आया। मौका था बाबा से जुड़े अवशेषों व जीवंत झांकियों के साथ बाबा की पालकी यात्रा का। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पालकी यात्रा में भागीदारी की, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

यह भी देखें : इटावा : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार,एक बदमाश गोली लगने से घायल,दो ट्रक और एक बोलेरो बरामद

बाबा परमहंस धाम से पूजन अर्चन उपरांत सायं पालकी यात्रा ढोल नगाड़े और डीजे की धुन के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। भगवती गंज ,स्टेशन रोड, नहर बाजार, सहायल रोड, बेला रोड, फ्लाईओवर रोड, फफूंद चौराहा,

औरैया रोड होते हुए ककराही बाजार से यात्रा का रूट रहा। बाबा परमहंस सेवा समिति के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर बाबा परमहंस की पालकी यात्रा को भव्यता और दिव्यता प्रदान की। पालकी यात्रा में बाबा की झांकी के अलावा, सर्वेश्वर खाटू श्याम की झांकी, राम दरबार और राधा कृष्ण की झांकी, घुड़सवार व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अन्य जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

यह भी देखें : दो अप्रैल से पालकी यात्रा से शुरू होगा चार दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव,विशेष झाकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से विधायक प्रदीप यादव, अजय गुप्ता लकी, बारे लाल पाल, सुखलाल गुप्ता, राम कुमार अवस्थी, डाक्टर कप्तान सिंह पाल, प्रतीक पोरवाल, अजय गुप्ता पैराडाइज, विपिन गुप्ता, संजय पाल, संजीव पाल, दिलीप यदुवंशी, प्रशांत गुप्ता शक्ति, अभिषेक गुप्ता, शिव सिंह भारती, विजय वर्मा, श्याम वर्मा, रितु चंदेरिया, श्रद्धा मनु चौहान, कपिल पोरवाल, सभासद राहुल दीक्षित आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment