इटावा के नगला इंद्रजीत गांव की घटना, मृतक के ससुरालियों ने लिखाई रिपोर्ट
इटावा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगला इन्द्रजीत में मंगलवार सुबह बंटवारे को लेकर भाईयों-भाईयों में हुए झगड़े के दौरान एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। सैफई मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के ससुरालीजनों ने सगे चार भाईयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच हुआ है। घटना के बाद आरोपित चारों भाई मौके से भाग निकले जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
नगला इन्द्रजीत के रहने वाले किसान विजय सिंह के छह पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। एक पुत्र राजेन्द्र की एक वर्ष पहले गुजरात में बीमारी से मौत हो चुकी है। बाकी पांच पुत्र कमलेश, राजेन्द्र, प्रदीप, अरुण व सबसे छोटा पुत्र प्रियव्रत उर्फ झब्बू गांव में बने मकान में ही एक साथ रहते हैं, सभी की शादियां भी हो चुकी हैं।
यह भी देखें… पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक की मौत पर भाजपा नेता राष्ट्रपति की चौखट पर पहुँचे
चार माह पहले ही हुई थी शादी
पडरपुरा की रिंकी से चार माह पहले हुई थी शादी जसवंतनगर के पडरपुरा की रहने वाली रिंकी देवी से शादी हुई थी। मंगलवार सुबह प्रदीप कुमार यादव (28) का अपने सबसे छोटे भाई प्रियवर्त उर्फ झब्बू से जमीन के बंटवारे को कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जो मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान प्रदीप कुमार के गंभीर चोट आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए शहर के प्राइवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज रिफर किया गया जहां ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। प्रदीप की मौत के बाद उसके सगे चारों भाई मौके से भाग निकले। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची तो पत्नी रिंकी, मां सपुत्री देवी रो-रोकर बदहवाश हो गई। गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और ससुरालीजनों को घटना की जानकारी दी।
यह भी देखें… औरैया में फूटा कोरोना बम, जाने कहां कहां मिले नए मरीज
उधर दामाद की मौत की जानकारी होते ही जसवंतनगर के गांव पडरपुुरा के रहने वाले ससुरालीजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस की घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। ससुर सालिगराम का आरोप है कि दामाद प्रदीप कुमार की उसके ही सगे चार भाईयों ने जमीन के बंटवारे को लेकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। जिसकी तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर चारों भाईयों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
यह भी देखें… नेपाल के पीएम ओली ने अयोध्या, राम पर दिए बयान पर अपने ही देश में चौतरफा घिरे, जमकर हो रही आलोचना
एसपी सिटी डॉ राम यश का यह कहना नगला इन्द्रजीत में भाइयों में बीच में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद एक भाई कमरे में चले जाने पर दूसरे भाई ने उसको कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वो नही निकला तो प्रदीप ने कोहनी से खिड़की तोड़ने की कोशिश की जिससे उसको गंभीर चोट आ गई। अधिक ब्लीड़िंग होने पर सैफई ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। ससुर की तहरीर पर चारों भाईयों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।