सभी बर्ग के लोगो को मिल रहा है बिकास का लाभ
औरैया। भाजपा शासन मे देश प्रदेश का चौमुखी बिकास हो रहा है और सभी बर्ग के लोगो को विकास का लाभ मिल रहा है । यह बात
सोमवार को कंचौसी स्थित स्वर्गीय दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय मे दर्शन सिंह के बीसवे निर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम मे अतिथि कन्नौज सासंद सुब्रत पाठक ने अपने सम्बोधन मे कही। अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले के स्वर्गीय पिता के इस कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरूण ने श्रध्दांजलि देने को इसे एक पुनीत कार्य बताया जिसे हम सबको अपने जीवन मे उतारना चाहिए |
यह भी देखें : बरेली में डेमो के दौरान धमाका,मंत्री कमिश्नर डीएम समेत कई अधिकारी बाल-बाल बचे
वह भी इस तरह के भविष्य मे अपने जीवन मे अपनायेंगे। कार्यक्रम मे औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, कानपुर देहात जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ‘ ,स्वपनिल वरुण जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर औरैया व देहात जिले के एक दर्जन से अधिक ब्लाक प्रमुख समलित हुए। वही एम एल सी अरुण पाठक, सासंद देवेन्द्र सिंह भोले ने सभी का स्वागत करते हुए इस अवसर दो सौ से अधिक बुजुर्ग, महिला, पुरूष को वस्त्र देकर सम्मानित किया,वही भूतपूर्व सैनिको , छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया। अतिथियो का स्वागत राजेन्द्र सिंह राजू निदेशक यू पी कोऑपरेटिव बैक व आकाश सिंह ब्लाक प्रमुख सहार ने किया।
यह भी देखें : अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त
इससे पहले आये हुए अतिथियो ने स्वर्गीय दर्शन सिंह व उनकी दिवंगत पत्नी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर श्रध्दांजलि दी । इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ‘ पुलिस अधीक्षक ‘ राजेश त्रिपाठी ‘ प्रवल प्रताप सिंह , नारद नायक ‘ दीपक सिंह गौर ‘ डा. गोविन्द दुबे ‘जितेन्द्र सिंह ‘सुधीर गुप्ता ‘ डीपी त्रिपाठी ‘ राघव मिश्रा ‘ रिया शाक्य ‘ अक्षय ठाकुर ,राजेन्द्र भदौरिया ‘ आदि लोग उपस्थित रहे।