Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में भी होगा जेल का निर्माण, बजट जारी

औरैया में भी होगा जेल का निर्माण, बजट जारी

by Tejas Khabar
औरैया में भी होगा जेल का निर्माण, बजट जारी
  • शासन ने 11 जिलों में जेल निर्माण के लिए कारागार विभाग को बजट आवंटित किया
  • अभी इटावा की जेल में रखे जाते हैं औरैया के भी बंदी

औरैया। इटावा से कटकर 1997 में जिला बने औरैया में भी जल्द जिला जेल के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा जेल निर्माण के लिए कारागार विभाग को बजट रिलीज कर दिया गया है। जेल निर्माण के लिए जिले में पूर्व से ही जगह तय की जा चुकी है, बजट की मांग की जा रही थी।
सितंबर 1997 में जिला बनने के बाद से औरैया जिले के बंदियों को अब तक इटावा जिला मुख्यालय पर जिला जेल में रखा जाता था।

यह भी देखें : औरैया में बीहड़ के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को अधीक्षक समेत चार डॉक्टर मिले गैरहाजिर, कटेगा एक दिन का वेतन

जहां क्षमता से काफी अधिक बंदी होने के कारण बंदियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्हें पेशी पर इटावा जेल से औरैया लाने और पेशी के बाद वापस इटावा पहुंचाने पर वाहनों व सुरक्षा के तामझाम पर भारी भरकम बजट खर्च होता है। प्रदेश सरकार ने बंदियों की दशा सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जेलों में क्षमता से ज्यादा बंदियों की संख्या है। अधिक संख्या को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि औरैया सहित 11नए जिलों में जेलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने कारागार विभाग को बजट जारी कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment