नई दिल्ली। भारत ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रच दिया। फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड मिला। ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है.। फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड’ मिला है।
यह भी देखें : होली मिलन समारोह में कवियत्रियो ने बांधा समा,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
वहीं, डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार में अपना लोहा मनवाकर यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। नाटू नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया है और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है।
इस गाने के मुकाबला ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के ‘मी अपलॉज’, टॉप गन: मेवरिक के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज ए लाइफ’ से था। जिसमें नाटू नाटू ने खिताब अपने नाम कर लिया।
फिल्म ‘आरआरआर’ एक तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन सहित अन्य कलाकारों ने अपनी भूमिका को बखूबी तरह से निभाया है।