औरैया,अछल्दा | पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व राज्यपाल के सलाहकार रहे जनपद के अछल्दा क्षेत्र के निवासी जय विलास को शासन के निर्देश पर संस्कृति विभाग द्वारा उपाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है l विकास खण्ड अछल्दा के ग्राम नगरिया निवासी जय विलास को उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है l
यह भी देखें : नवरात्र में दर्शन-पूजन में न हो कोई असुविधा: याेगी
इससे पहले वे पूर्व राष्ट्रपति एवं बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविन्द के सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं l शासन द्वारा उनको उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके पैतृक गांव नगरिया एवं कस्बा सहित उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों में भारी उत्साह है l विदित हो कि छोटे से गांव नगरिया में जन्मे जय विलास सिचाई विभाग में चीफ इंजीनियर के साथ ही प्रदेश शासन में ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसे पदों पर आसीन रहे हैं l