इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपने गृह जिले इटावा में एक निजी स्कूल के शुभारंभ मौके पर श्री यादव ने कहा कि योगी सरकार की नाक के नीचे हर विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार जात-पात के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि इससे पहले कोई दूसरी भ्रष्ट सरकार नहीं आई है । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए है ।
यह भी देखें : सहार के विवेकानन्द इण्टर कालेज को मिलेगा राज्यस्तरीय अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार
हर संस्था और यहां तक की न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमने 50 साल पहले तक का समय देखा है, जब आईएएस, आईपीएस अधिकारी कभी झूठ नहीं बोलते थे, लेकिन अब अधिकारियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । उन्होंने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ऊपर से फैलता और नीचे तक जाता है यही इन दिनों उत्तर प्रदेश में आम बात बन गई है।