Home » अछल्दा स्टेशन के निकट युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दी ,स्टेशन पर मिल रहे युवक-युवती को आरपीएफ ने पकड़ा था

अछल्दा स्टेशन के निकट युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दी ,स्टेशन पर मिल रहे युवक-युवती को आरपीएफ ने पकड़ा था

by
अछल्दा स्टेशन के निकट युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दी ,स्टेशन पर मिल रहे युवक-युवती को आरपीएफ ने पकड़ा था

युवक का चचेरी बहन से चल रहा था प्रेम प्रसंग, आरपीएफ जवान रेलवे स्टेशन पर युवक युवती को पकड़ कर चौकी ले आए थे

औरैया (अछल्दा ) | औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में एक युवक व उसकी चचेरी बहन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को दोनों अछल्दा स्टेशन पहुंचे थे। किसी बात को लेकर नाबालिग युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी, जबकि युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। परिजन इस पूरे घटना क्रम में आरपीएफ के सिपाही पर भी उंगली उठा रहे हैं।

यह भी देखें : योगी ने की श्रीकाली माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

थाना क्षेत्र के ग्राम पुराना अछल्दा निवासी नेहा उर्फ रिया उम्र करीब 17 वर्ष का गांव के ही अखलेश पुत्र अमर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।रिया रिश्ते में युवक की चचेरी बहन लगती थी। गुरुवार सुबह युवती अपने घर से निकल कर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई, जहां युवक भी मौजूद था। आरपीएफ जवान युवक युवती को स्टेशन से पकड़कर कर आरपीएफ चौकी पर लेकर आये, जहां से युवती को छोड़ दिया और युवक को चौकी में ही रोके रखा।

यह भी देखें : पिता गांव में करते हैं खेती और बेटा इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बन गया छात्र संघ अध्यक्ष

युवती आगे चलकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई जहां पश्चिम की तरफ सिग्नल के पास रेलवे पोल नंबर 1117/21 के पास मेल ट्रेन के सामने कूद कर युवती ने अपनी जान दे दी। परिजनों ने आरपीएफ पर आरोप लगाया है कि जब पुलिस ने युवक युवती को पकड़ लिया था तो परिजनों को सूचित कर देते तो कम से कम युवती की मौत नहीं होती। मौके पर पहुंची जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News