Home » सपा नेता रामगोपाल का बयान आया सामने,”अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी आप देख लेना”

सपा नेता रामगोपाल का बयान आया सामने,”अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी आप देख लेना”

by
सपा नेता रामगोपाल का बयान आया सामने,"अतीक के एक बेटे की हत्या हो जाएगी आप देख लेना"
  • सत्ता में आने पर फर्जी मुठभेड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई : रामगोपाल

इटावा।गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का बचाव करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां उमेश पाल हत्याकांड के असली गुनाहगारों को पकडने में नाकाम रही हैं।
प्रोफेसर यादव ने सैफई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के असली दोषियों को नहीं ढूंढ पा रही है। संविधान आम आदमी को जीवन जीने का मौलिक अधिकार देता है। किसी के जीवन को आप ले नहीं सकते। पुलिस का काम आरोपियों को कानून के दायरे में लाना होता है,सजा के लिए न्यायपालिका है। सीधे पुलिस से एनकाउंटर हो तो उसमें कोई मारा जा सकता है, लेकिन पुलिस पकड़ ले, उसके बाद एनकाउंटर करे। यह दंडनीय अपराध है।

उन्होंने कहा “ आज नहीं तो कल जब कोई दूसरी व्यवस्था (सत्ता) बनेगी तो यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं। इन सभी पर हत्या का मुकदमा कायम होगा। नेता सब बच जाते हैं, लेकिन अधिकारी फंसते हैं। अतीक की पत्नी कह चुकी है, यहां तक कि उसने लिखकर दिया है। वो हाई कोर्ट गई, उसने आशंका जतायी है कि उसके दोनों बेटों को पुलिस पकड़ ले गई, उनकी हत्या हो सकती है। इसके बाद अगर एनकाउंटर होता है तो वो फर्जी एनकाउंटर ही होगा।”

प्रो यादव ने कहा “ अधिकारियों अपर दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे। अतीक अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पुलिस पकड़ ले गई थी। उनमें से एक की हत्या हो जाएगी आप देख लेना।” किसानों के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार किसान विरोधी है। आलू के साथ-साथ गेहूं रवि के फसल पर भी यही हाल होने वाला है। दिल्ली लखनऊ में बैठे लोगों को मालूम हो गया है कि किसान कुछ बिगाड़ नहीं सकता है, विदेश से फसलें मंगाने में सरकार को अधिक लाभ होता है। कमीशन भी मिल जाता है। यह पार्टी किसानों की पार्टी नहीं है दुर्भाग्य से सत्ता में है लेकिन किसान आंदोलन करने को आज नही तो कल मजबूर हो जाएंगे।

2024 के चुनाव की बात को लेकर रामगोपाल ने कहा कि रणनीति तैयार है सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे, हम लोग नहीं बताएंगे, हम लोग चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर नेताजी की कमी सभी को खलेगी, नेताजी ने ही होली पर फूलों की होली शुरू करवाई थी, अब जब भी कोई कार्यक्रम होंगे सभी को नेताजी की याद आएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News