Home » ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’- सीएम

‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’- सीएम

by

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोगों को भी रोकने में काफी सहायक है। उन्होंने स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन के लिए जनपदवार नामित किए गए नोडल अधिकारियों को मुख्यालय से अपने-अपने प्रभारी जनपद के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं।

साथ ही कहा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग को जीवनशैली का अंग बनाना होगा। इसके लिए लोगों को निरंतर जागरूक करने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि मास्क न पहनने पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए। कोविड-19 से सुरक्षा सम्बन्धी प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को सभी मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।

यह भी देखें…जाने क्या हुआ जब महिला कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे से कहा तुम्हारे बाप ने नहीं दी है वर्दी, देखें वीडियो!

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी, झांसी, कानपुर नगर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया तथा आजमगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक संक्रमण वाले जनपदों में मेडिकल जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन का उपयोग किया जाए। साथ ही प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें। संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की मेडिकल टेस्टिंग की जाए। जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए।

यह भी देखें…गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा

स्वच्छता के प्रति सतर्कता आपको तथा आपके पूरे परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए अति आवश्यक है। इसके साथ ही, कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु ध्यान रहे- ‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’।

यह भी देखें…आढ़त पर टमाटर बेचने के विवाद में हुए संघर्ष में घायल पूर्व प्रधान ने तोड़ा दम

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News