ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया जोरदार स्वागत
औरैया। जिले के विकास खंड अजीतमल के ब्लॉक क्षेत्र में नाली, सड़क, बाउंड्री वाल आदि के दो करोड़ 53 लाख रुपए से हुए विकास कार्यों का मंत्रोचारण के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लोकार्पण किया। उन्होंने मंच पर पहुंचकर आंगनबाड़ी की ओर से आयोजित अन्नप्रासन ,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा आयुष्मान कार्ड, घरौनी आदि का वितरण किया। उन्होंने स्वीकृत आवास, शौचालय, एवं कुष्ट रोगियों को किट वितरण आदि कार्यक्रम में भी शिरकत की।
यह भी देखें : औरैया में शूट हुई बेबसीरीज सुकन्या के प्रमोशन के लिए शहर पहुंचे कलाकारों का जोरदार स्वागत
मंच पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी को ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया तो जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ने 51 किलो की माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
यह भी देखें : औरैया में भूसे की कूप से उठी आग ने छह घरों को लिया चपेट में,तीन घण्टे मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझाई आग,करीब चार लाख से अधिक नुकसान का अनुमान
कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 2 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत की कार्ययोजनाओं का लोकार्पण किया। बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक, रामू तिवारी, चेयरमेन रानी पोरवाल, मदनलाल, विद्या सिंह सेंगर, पोरवाल,यशवीर सिकरवार, नवनीत तिवारी, लव तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।