औरैया। औरैया के अजीतमल क्षेत्र में दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। विद्युत उप केंद्र आनेपुर औरैया में संविदा पर तैनात तिलक नगर औरैया निवासी अविनाश दुबे पुत्र संजय दुबे अपने दोस्त सत्यम यादव पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पैगंबरपुर औरैया को साथ लेकर उसे परीक्षा दिलाने जनता महाविद्यालय अजीतमल जा रहा था।
यह भी देखें : शिक्षक के यहां से चोर नकदी व जेवरात ले गए,परिवार दूसरे कमरे में सोता रहा
जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल पूठा गांव के समीप हाइवे पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सत्यम यादव की मौके पर ही मौत हो गई तथा अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से अविनाश को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया।
यह भी देखें : रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस पुजारी बोले बजरंगबली ही देंगे जवाब
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है तथा उसका साथी घायल हुआ है। घायल को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है वही मोटरसाइकिल में टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।