दिबियापुर । आरपीएफ फफूंद रजनीश पुत्र पंचू निवासी बढुआ थाना फफूंद को एक बोरी में जले हुए कापर वायर ले जाते हुए फफूद व पाता के मध्य गेट सं० 10 के पास पकड़ा। जिसने पूछतांछ मे बताया कि उपरोक्त दोनो स्थानों पर उसने केबिल को काट कर चोरी कर पुआल के ढेर में जलाकर उसके कापर को बेचने के लिए जा रहा था। इससे पहले जो तार चोरी किया था उसे फफूद बाजार में राजू वर्तन वाले गौरव रठौर को बेचना बताये जाने पर रिसीवर गौरव राठौर पुत्र उमेश कुमार निवासी केसरवानी फफूंद थाना फफूंद के पास से तांबे का तार बरामद किया। पकडे गए दोनो व्यक्तियों को अलीगढ़ रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। आर०पी०एफ० एरिया में लगातार निगरानी कर रही है।
यह भी देखें: तीन बाइक चोर गिरफ्तार
मालूम हो की आरपीएफ फफूंद के अंतर्गत में बीते 15 व 21 नवंबर को फफूंद व पाता के मध्य रात्रि में रेलवे जम्फर केबिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर चोरी कर लिए जाने से रात्रि समय 10:54 से 00:45 बजे (16 नवंबर)व रात्रि 09:21 से 10:36 बजे (21 नवंबर )तक रेल आवागमन बंद रहा था। जिसकी वजह से गाड़ी सं० 15707, 14163, 13414 एवं 04179, 14217, 15707 प्रभावित हुई थी। दोनो मामलों में आर पी एफ ने रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया था ।