Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए तेजी लाएं – सीएमओ

संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए तेजी लाएं – सीएमओ

by
संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए तेजी लाएं – सीएमओ

संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए तेजी लाएं – सीएमओ

  • ग्रामसभा खरका की मड़ैया में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

औरैया। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही हैं। इस क्रम में गुरुवार को औरैया ब्लॉक के ग्रामसभा खरका की मड़ैया में बुखार से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। शिविर में कोई भी मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड का मरीज़ नहीं पाया गया। साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर लार्वा की जांच  की गयी | कुछ जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में संचारी व वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जा रही हैं। विभाग सक्रिय भूमिका निभा रहा है।ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जहां भी बुखार के मरीज मिल रहे हैं। उस जगह पर विभाग की टीम जाकर जांच कर
रही हैं

यह भी देखें: सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए किसान भाई जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन – उपजिलाधिकारी

और आवश्यक दवा भी उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये जा रहे हैं,वहाँ फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव भी नियमित किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। बुखार ग्रस्त लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिला महामारी विशेषज्ञ सरफ़राज़ अंसारी ने बताया कि खरका की मड़ैया ग्रामसभा में लगाए गए शिविर में करीब 60 से अधिक लोगों की मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड की जांच की गई। 12 बुखार के मामलों की जांच औरडेंगू एनएस 1 जांच और मलेरिया कार्ड के साथ की जाती है, इसमें से कोई व्यक्ति पॉज़िटिव नहीं पाया गया। ।

You may also like

Leave a Comment