Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से किसानों तक पहुँचे _ सीडीओ

सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से किसानों तक पहुँचे _ सीडीओ

by
सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से किसानों तक पहुँचे _ सीडीओ

सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता से किसानों तक पहुँचे _ सीडीओ

  • मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन
  • किसान भाई पराली को किसी भी दशा में न जलाये

औरैया। विकास भवन सभागार ककोर में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने कृषकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने एवं कृषि वैज्ञानिक द्वारा बतायी गयी तकनीकी जानकारियों को अमल में लाने हेतु प्रोत्साहित किया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभिन्न संचालित योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुँचाये। साथ ही किसानो से अपील की कि किसान भाई अपने गाँव के छूटे कृषको का भूलेख सत्यापन कराने में कृषि विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें, ताकि सभी कृषको का किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अंकुर झा द्वारा कृषकों को रबी फसलो में विभिन्न प्रकार के कीट / रोग बचाव की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया कि कृषक पराली का प्रयोग फसलो में खाद के रूप में प्रयोग करें। पशुपालन विभाग द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि पशुओं में होने वाले खुरपका मुंहपका व गलाघोंटू एवं

यह भी देखें: सरकारी धन का दुरपयोग रोकने के लिए एसडीएम को भेजी शिकायत

लम्फी वायरस के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। अतः कृषक भाई अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराये। उद्यान अधिकारी, औरैया द्वारा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुये पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके। उन्होने इच्छुक कृषकों को सम्पर्क कर लाभ उठाने हेतु कहा गया। रेशम विभाग द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाने हेतु सलाह दी गयी है किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गयी तकनीकि समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया तथा आश्वस्त किया कि अन्य विभागों की समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निराकरण कराया जायेगा। किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक, देवेन्द्र सिंह अग्रणी जिला प्रबन्धक, रवी चन्द्रा जैसवार जिला उद्यान अधिकारी कासिम वेग, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, योगेन्द्र सिंह सहायक निदेशक रेशम एवं सौरभ सक्सेना मत्स्य विभाग पशुपालन विभाग के डा० बी०बी० सिंह इत्यादि अधिकारी / कर्मचारी एवं 36 कृषक उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment