Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया पत्नी से झगड़े के बाद पति का सुसाइड नोट वायरल होने से मामले में आया नया मोड़ ,पत्नी सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

पत्नी से झगड़े के बाद पति का सुसाइड नोट वायरल होने से मामले में आया नया मोड़ ,पत्नी सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

by
पत्नी से झगड़े के बाद पति का सुसाइड नोट वायरल होने से मामले में आया नया मोड़ ,पत्नी सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

पत्नी से झगड़े के बाद पति का सुसाइड नोट वायरल होने से मामले में आया नया मोड़ ,पत्नी सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

  • सुसाइड नोट में युवक ने लिखा दर्द:पापा पत्नी मुझे आपसे-मम्मी से लड़ाना चाहती है, अगले जन्म में आपका बेटा बनूंगा पर मेरी शादी मत कराना

दिबियापुर (एसएनबी )।नगर से सटे ग्राम उमरी में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या के मामले ने सुसाइड नोट वायरल होने के बाद एक नया मोड़ ले लिया है और पुलिस ने नए एंगल से जांच शुरु कर दी है युवक अपनी शादी के बाद माता-पिता को साथ नहीं रख पाया तो आत्महत्या कर ली। उसका पत्नी से इसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी किसी भी कीमत पर अपने सास-ससुर को साथ रखने को तैयार नहीं थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि एक ही घर में पति पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। बेटा अपने माता-पिता के साथ रह रहा था।आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता को वाट्सएप पर भावुक मैसेज भी किया था जो अब सामने आया है। पुलिस युवक की वाट्सएप चैट सामने आने के बाद मामले में नए एंगल से जांच कर रही है और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें बीते शनिवार देर रात को युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने पिता को वाट्सएप पर कई मैसेज किये थे और पत्नी व उसके परिजनों पर कई आरोप लगाए थे। लिखा था कि मुझे माफ कर देना मै अगले जन्म में फिर से आपका बेटा बनना चाहता हु। बस अगले जन्म में मेरी शादी न कराना ।रामप्रकाश बाथम के 28 साल का बेटा अमित कुमार उर्फ दीपू बिजली विभाग में मीटर रीडर था। उसकी शादी 6 साल पहले औरैया की ही निवासी रचना के साथ हुई थी। दोनों की 4 साल की बेटी अनन्या है। घर पर

यह भी देखें: नाला निर्माण में नही हो रहा मानक का पालन

काफी दिनों से पति-पत्नी को माता पिता को साथ रखने को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ने वाट्स एप चैट दिखाकर बताया कि बेटे ने सुसाइड नोट में शनिवार रात करीब 12:45 बजे मरने से पहले वाट्स एप पर मैसेज कर उसे माफ करने की बात कही थी। उसने लिखा था, ” पापा मुझे माफ कर देना, आप लोगों को भगाने के बाद भी ये लोग शांत नहीं हैं, दो दिन से परेशान कर रहे हैं कि मैं आप लोगों से क्यों नहीं लड़ा, और रचना की मम्मी ने मुझसे कहा है कि मैं आप लोगों से लड़ूं।पापा कल ये लोग मुझे मारने आ रहे हैं, आज मुझे इन लोगों ने घर से भगा दिया। मैं पूरे दिन बाहर रहा, 9 बजे रात को आया तो ये लोग आरोप लगाते रहे और अब मारने की धमकी दे रहे हैं। कल सुबह ये लोग मुझे मार डालेंगे, और आप लोगों को फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पापा, पूरे दिन इन लोगों की कॉल चली है, रचना सब झूठ बोलकर अपनी मां को रिकॉर्डिंग करवाती रही। पापा मैं इन लोगों से बहुत डर गया हूं, ये मुझे मार देंगे और मेरा मोबाइल फोड़ देंगे, इसलिये मैं मोबाइल को भगवान वाले कमरे में डाल रहा हूं। पापा ये लोग सारे जेवर भी घर ले गए हैं।
आगे अमित ने लिखा, ” सॉरी पापा मैं गलत नहीं हूं, इन लोगों ने डराकर रखा है कि सारी पुलिस और कोर्ट में इनकी चलती है। मुझे माफ कर देना, अब मैं बहुत थक चुका हूं, पापा माफ कर देना प्लीज। आगे लिखा, ” आप लोग बहुत अच्छे मां पापा हो, अगले जन्म में मुझे फिर आना है आपके पास, बस

यह भी देखें: दबंगों का कहर थाने के समीप दौड़ा दौड़ा कर युवकों को पीटा ,पुलिस बानी रही मूक दर्शक

कभी शादी मत करवाना। रचना और इसकी मम्मी डायन हैं, ये सबको खा जाएंगे। जान देने से पहले 12:46 बजे अमित ने पिता को आखिरी मैसेज किया।रूंधे हुए गले के साथ अमित के पिता ने बताया, ” 4 दिन पहले बेटे और बहू में हमे साथ रखने को लेकर फिर झगड़ा हुआ तो हम पति पत्नी गुरुवार को लखनऊ चले गए थे। उसके बाद बेटे को बहू और उसके परिवार के लोगों ने बहुत टॉर्चर किया। शनिवार रात फिर से झगड़ा हुआ। सुबह करीब 3 बजे अमित का शव फंदे पर लटकने की जानकारी मुझे गांव के लोगों ने दी। पिता ने बताया कि इकलौते बेटे की मौत की सूचना पाकर हम लोग बदहवाश हो गए। किसी तरह खुद को संभाला और लखनऊ से आनन फानन में अपने घर पहुंचे। मृतक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि रात में उसकी बहू ने अपने परिजनों को बुलाकर मेरे बेटे की हत्या करवाई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी रचना और उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अमित की वाट्सएप चैट आने के बाद नया मोड़ आ गया है। एसपी चारु निगम ने बताया ” मामले में मृतक अमित की पत्नी रचना, सास कमला देवी, साला संजय और ससुर फिरोज पर आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

You may also like

Leave a Comment