औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम की स्थापना एवं उनके सफल संचालन हेतु विभिन्न प्रतिष्ठानों के सीआरए और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न निधियों का अधिक से अधिक उपयोग कराते हुए हेल्थ एटीएम स्थापित कराये जाने हेतु मानस सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक केंद्रों पर हेल्थ एटीएम स्थापित कराए जाने हैं जिसमें सीआरए फंड से उक्त मशीनों का क्रय किया जाना है जिस पर जिलाधिकारी ने सभी संस्थानों से हेल्थ एटीएम मशीन क्रय कराते हुए जनहित में तत्काल स्वास्थ्य चिकित्सा कार्यों में लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। बैठक में 5 एटीएम मशीन के
यह भी देखें: रेलवे फाटक न खुलने से लगा भीषण जाम
क्रय पर प्रस्ताव हुआ। जिसमें गेल इंडिया लिमिटेड एवं एनटीपीसी दिबियापुर 2-2 हेल्थ एटीएम मशीन उपलब्ध कराने की अपेक्षा गई हैं तथा जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के सहयोग से एक हेल्थ एटीएम मशीन जनहित में उपलब्ध कराई जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा औरैया के द्वारा मशीनों के संचालन के दौरान प्रयोगार्थ किट अन्य आवश्यक सामग्री का व्यय वहन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा गेल इंडिया लिमिटेड एनटीपीसी तथा अल्ट्रासाउंड संचालकों को अविलंब हेल्थ एटीएम मशीन उपलब्ध कराये जाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यह पुण्य का कार्य है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उक्त संस्थानों के सहयोग से जनपद में बहुत ही जल्द हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित होंगी तथा जनमानस को निशुल्क बहुत ही कम समय में पैथोलॉजिस्ट जांचे प्राप्त होने लगेंगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गेल प्रतिनिधि, समस्त अल्ट्रासाउंड प्रतिनिधि, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।