दिबियापुर (औरैया ) श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की अध्यक्ष रितु चंदेरिया के द्वारा बच्चों को एक महीने की फ्री कोचिंग क्लासेस दी जा रही है जिसमे वह बच्चों को इंटरव्यू की बारीकियां सिखा रही हैं और उनका आईक्यू लेवल बढ़ा रही है। मालूम हो की रितु चंदेरिया हमेशा ही बालिका सशक्तिकरण के लिए कार्य करती हैं और समाज में एक एक्टिव मेंबर की तरह हमेशा कार्यरत रहती है वह बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ
यह भी देखें: गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के सभी 25 खिलाड़ियों ने जीते मेडल,
करती रहती हैं। उनके इस प्रयास के लिए बच्चो के अभिभावकों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ,वही अभिभावकों ने कहा की ऋतु जैसे लोगों की समाज को बहुत जरूरत है । रितु चंदेरिया ने बताया कि श्रेष्ठ फाउंडेशन की तरफ से स्किल डेवलपमेंट की बालिकाओं के लिए बहुत सारी क्लास से शुरू हो रही है उन्होंने दिबियापुर की समस्त महिलाओं और बालिकाओं से अपील की कि रोजाना से ज्यादा मात्रा में सीखने के लिए गुंजन टॉकीज पर आए।