Home » विकास के मारे जाने पर शहीद राहुल के परिवार ने जताई खुशी, कहा अब गुर्गों का सफाया

विकास के मारे जाने पर शहीद राहुल के परिवार ने जताई खुशी, कहा अब गुर्गों का सफाया

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: औरैया जिले के गांव रुरुकला के शहीद हुए राहुल के परिवार ने विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद संतोष जताया। अपराधी विकास दुबे के मरने के बाद राहुल के परिवार ने कहा हमें संतोष है। शहीद पुलिसकर्मी राहुल के पिता ओम कुमार ने कहा जो भी हुआ अच्छा हुआ।हमें भरोसा था कि यह होना ही है पुलिस की कार्यवाही मे थोड़ा समय लगता है

वही,बहिन नंदनी ने कहा आज हमारे यहां भाई की आत्मा की शांति हवन है। आज के दिन ही हमारा भाई शहीद हुआ था आज के ही दिन वह भी मारा गया है।इससे हमारे भाई कीआत्मा को शान्ति मिलेगी। और जो उसके संगी साथी हो पकड़े जाए और उन ओर कठोर कार्यवाही हो। गौरतलब हो कि आज सुबह गैंगेस्टर विकास दुबे कानपुर के भौंती इलाके में उस समय मारा गया जब पुलिस की गाड़ी पलट गयी और इसी समय विकास ने मौका का फायदा उठाते हुए एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन कर हमला कर दिया , जबाब में पुलिस औऱ एसटीएफ ने फायरिंग की जिसमें विकास ढेर हो गया।

यह भी देखें…आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया

बीते रात को ही विकास को गिरफ़्तार करने के बाद उज्जैन से कानपुर सड़क मार्ग से लाया जा रहा था । एक दिन पूर्व ही गैंगेस्टर विकास की उज्जैन के महाकाल के मंदिर में नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी हुई थी । गिरफ्तारी के बाद एमपी पुलिस ने विकास को यूपी पुलिस को सौप दिया था । आज विकास को कानपुर न्यायालय में पुलिस को पेश करना था । लेकिन पहले ही विकास भागने के चक्कर में पुलिस के हाथों मारा गया । इस प्रकार बिकरु में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के आठ दिन बाद ही विकास का भी खेल खत्म हो गया ।

यह भी देखें…दिबियापुर में 50 वर्षीय महिला, औरैया में 65 वर्षीय बुजुर्ग मिले कोरोना संक्रमित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News