मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर पर उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया गया है। एक मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बेहद डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत आवाज के साथ शुरू होती है, जिसमें लोग पठान के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं कि शाहरुख यानी पठान जिंदा भी है या नहीं, इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर में शाहरूख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की झलक भी देखने को मिली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
शाहरूख खान की फिल्म पठान का टीजर रिलीज
103