- नुमाइश मैदान में सफाई न होने से गंदगी से मुहल्ले वासी परेशान
- अब तक नगर पंचायत ने नही ली कोई सुध,पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने भी नुमाइश मैदान की सफाई कराने के दिए थे निर्देश लेकिन उनके आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया
- नगर में स्वच्छता अभियान पूरी तरह फेल,दे रहा बीमारियो को बढ़ावा
दिबियापुर(औरैया ) नगर पंचायत दिबियापुर द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है। कस्बे के मोहल्ला दुर्गा नगर स्थित नुमाइश मैदान व उसके आसपास एवं यहां स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा लगातार कूड़ा डालने व सफाई न होने से जगह जगह गंदगी जमा है। डंप कूड़ा की सफाई न होने से हवा के साथ उठने वाली तीव्र दुर्गंध यहां के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। कूड़े को मुहल्ले वासियों के मुताबिक यहां जमा कूड़े को यहीं नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी जला देते हैं और फिर उससे निकले धुआं से पूरे मुहल्ले में धुंध छा जाती है।
यह भी देखें: मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान में किया गया जागरूक
मुहल्ले वासी सहित शिशु मंदिर में पढ़ने वाले नन्हे मुन्नों, शिक्षकों, राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से आमजन को गंभीर बीमारी डेंगू, मलेरिया का खतरा भी सता रहा है,इससे इलाके में मच्छर पनप रहे हैं । नगर पंचायत द्वारा नुमाइश मैदान की सफाई हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। सफाई कराने के लिए स्कूल स्टाफ ,मुहल्ले वासी सहित अन्य लोग भी नगर पंचायत प्रशाशन से कई बार लिखित रूप से मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों गौशाला का निरीक्षण करने आए प्रमुख सचिव से मुहल्ले वासियों ने सफाई कराए जाने की मांग की थी लेकिन अब तक इस समस्या पर नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है ।