औरैया। अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कलक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें शासन ने मुरादाबाद जिले से स्थानांतरित करके औरैया भेजा है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की। इसके बाद अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थों के साथ परिचयात्मक बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले वह मुरादाबाद जिले में नगर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे । शासन ने उनका ट्रांसफर औरैया जिले में अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व ) के पद पर कर दिया था।
अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संभाला कार्यभार
128
previous post