औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में रुरुगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम रुरुकलां से शादी संबंध के लिए बसरेहर गए हुए दो लोग घर वापस आते समय मोटर साइकिल के कार की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गए थे। दोनों लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया था जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
करंट लगने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार रुरुकलां निवासी 60 वर्षीय दशरथ सिंह सुनील कुमार 24 वर्ष पुत्र अहिबरन सिंह के साथ बाइक से अपनी बेटी के लिए लड़का देखने शुक्रवार सुबह बसरेहर गए हुए थे। शाम को बसरेहर से अपने घर लौटते समय हिंदुपुरा गांव के समीप बाइक की कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दसरथ सिंह की कमर की हड्डी टूट गयी थी
राशन कार्ड धारकों ने राशन कटने पर डीएसओ का किया घेराव
और सुनील कुमार को सिर में गहरी चोट होने के कारण दोनों घायलों को सैफई इलाज के लिए भेजा गया था। रविवार रात इलाज के दौरान सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक सुनील कुमार की शादी 3 वर्ष पहले फिरोजाबाद निवासी सपना के साथ हुई थी, पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
प्रदेश में लोगों से 40 करोड़ 11 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई- अवनीश अवस्थी