- बच्चों के माता-पिता की पहले ही हो चुकी मौत
- इटावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
- डीएम एसपी ने मौके पर घटना का जायजा लिया
इटावा। यूपी के इटावा में मौसम की जबरजस्त मार लोगों के लिए बड़ी आपदा बनकर सामने आई है। यहां हो रही मूसलाधार बरसात के चलते एक मकान की दीवार ढहने से चार सगे मासूम भाई बहनों की मौत हो गई, जबकि 75 साल की बच्चों की दादी समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।मृतकों में तीन भाई और एक बहन शामिल हैं। यह घटना इटावा शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के चंद्रपुरा गांव की है।
यह भी देखें : भरथना वृद्धाआश्रम पर विश्व अल्जाइमर दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
पीआरवी 1611 ने रेस्क्यू कर सभी बच्चों के शवों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।इस हादसे में सिंकू 10, अभि 8, सोनू 7, और आरती 5 की मौत हो गई। जबकि 75 साल की दादी शारदा देवी और ऋशभ 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको उपचार के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें : पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने सर्पदंश जागरूकता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के माता पिता की दो तीन साल पहले मौत हो चुकी है। चारों मृत बच्चे अपनी दादी के पास ही रह रहे थे। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल में घायलों को देखने के बाद घटनास्थल चंद्रपुरा का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मृत बच्चों के परिजनों को शासन की ओर से अनुमन्य राहत सहायता प्रदान करने की बात कही है।