भागलपुर में गंगा नदी में डूबकर किशोरी की मौत भागलपुर,10 सितंबर (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को गंगा नदी में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीनटंगा करारी गांव के समीप गंगा नदी की सहायक धार में मुस्कान कुमारी (12) स्नान कर रही थी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
भागलपुर में गंगा नदी में डूबकर किशोरी की मौत
148