Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

by
छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट

  • पुलिस के समझाने के बाद माने मृतक के ससुराली जन
  • पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

औरैया।  जिले में थाना सहायल क्षेत्र के अमानपुर गांव में गत बुधवार को देर शाम एक निर्माणाधीन मकान की सटरिंग बांधते समय छत के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर मौत हो गई थी। आसपास के ग्रामीण श्रमिक को आनन फानन सीएचसी सहार ले गए थे ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था ,बाद में मृतक के परिजन शव को घर ले आये थे। जैसे ही घटना की सूचना मृतक के ससुरालियों को लगी तो मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने शव को उठने नही दिया।

यह भी देखें: एसपी ने पैदल गस्त कर किया जनसंवाद, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने ससुरालियों को कई घंटों तक समझाया जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार देर शाम को सहायल थाना क्षेत्र के बादशाह पुर छौंक निवासी लवकुश पुत्र राधा कृष्ण उम्र करीब 28 अमानपुर गांव में वीरेश उर्फ दिवान सिंह के मकान में सटरिंग लगाने का कार्य कर रहा था। तभी वह मकान के ऊपर निकली विद्युत लाइन की चपेट में आ गया था,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। मृतक युवक के साले की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

यह भी देखें: फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

You may also like

2 comments

Leave a Comment