Home » पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया हमला

पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया हमला

by
पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया हमला

पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने किया हमला

  • पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

औरैया । जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में गांव पुरवा दयाराम में पिता-पुत्र पर गांव के 10 से 12 लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र को गंभीर हालत में सैफई भेजा गया है। घटना की जानकारी पर रात में ही आईजी प्रशांत कुमार, एसपी चारू निगम मौके पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत दो टीमें लगाई गईं हैं। पुरवा दयाराम निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता सुरेश बाबू (55) व भाई राजकुमार उर्फ सोनू (26) घर पर थे।

यह भी देखें: ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

कुछ देर बाद गांव के नामजद 10 से 12 लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आ पहुंचे। आरोप है कि सभी ने एक राय होकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में सुरेश की मौके पर मौत हो गई। इसी बीच हमलावर मौके से भाग निकले। घायल राजकुमार को सैफई भेजा गया है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है। आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र श्रवण कुमार द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर हत्या समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें: स्वास्थ्य कर्मी ने मूकबधिर युवती को परिजनों से मिलाया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News