Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए, असाधारण पेंशन व एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेंगे- सीएम

शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए, असाधारण पेंशन व एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेंगे- सीएम

by
yogi1
शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए, असाधारण पेंशन व एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेंगे- सीएम

यूपी के कानपुर में देर रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। एक होमगार्ड जवान सहित 7 पुलिसकर्मी घायल भी हैं। वही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। सीएम योगी ने पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही परिजनों को सांत्वना भी दी। मुख्यमंत्री ने रीजेंसी में भर्ती घायल पुलिस कर्मियों का हाल चाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की।

यह भी देखें… कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फ़ायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम ने बताया कानपुर में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के जवानों की शहादत और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। कई टीमों का गठन किया गया है, अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दो अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं, गायब हुए असलहा बरामद हुए हैं।

यह भी देखें…पीडब्ल्यूडी भवन सेल में 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती

मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। जवानों ने जिस बहादुरी के साथ दायित्वों का निर्वहन किया है उसके लिए उनके कर्तव्यों के प्रति हम सब की विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्होंने घोषणा की कि यद्यपि शहादत की कोई कीमत नहीं होती फिर भी सरकार उनके परिवारों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।

यह भी देखें…3 घंटे में खोज निकाला इटावा पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रत्येक शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेने तथा असाधारण पेंशन देने के साथ प्रत्येक शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए अतिरिक्त सरकार की ओर से दिए जाएंगे। जाएगा। कानून के दायरे में रहकर उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाने का काम करें

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

You may also like

Leave a Comment