- सीएचसी दिबियापुर में सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कराया भर्ती
- पहले दिन एक युवक की हुई थी मौत
- फोटो परिचय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में सीआईएसएफ की भर्ती दौड़ में बेहोश हुए अभ्यर्थी
दिबियापुर । सीआईएसएफ में फायर कांस्टेबल की भर्ती में चौथे दिन भी 4 अभ्यर्थी दौड़ते समय गश खाकर गिर गए थे ,चारो को गंभीर हालात में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। आगामी 7 सितंबर तक सीआईएसएफ फायर कांस्टेबल के 24 हजार पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की 5 किलोमीटर की दौड़ हो रही है। बीते शुक्रवार को भर्ती के पहले दिन दौड़ में कई अभ्यर्थी गश खाकर गिर गए थे।
यह भी देखें: एग्रो फर्टिलाइजर का सेंटर खोलने के नाम पर लाखों ठगे
जिसमें गौतमबुद्धनगर निवासी दिल्ली में 10 किलोमीटर मैराथन के विजेता गौरव ठाकुर की मौत हो गई थी। जबकि तीन घायल थे। दूसरे दिन भी कई अभ्यर्थी गस्त खाकर गिर पड़े थे । चौथे दिन सोमवार को फिर से दौड़ में 4 अभ्यर्थी गश खाकर गिर पड़े। जिसमें बिजनौर निवासी सत्यम, हरदोई निवासी रमन तिवारी, बदायूं निवासी आदेश और उन्नाव निवासी अमित पाल शामिल हैं। सभी को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया।